विशेष सूचना :- वर्ष 2015-16 के उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति
के आवेदन प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथी समाप्त हो चुकी है अब आप वर्ष 2015-16 शैक्षणिक
सत्र के लिए आवेदन प्रस्तुत नहीं कर सकते हैं।
विशेष सूचना (क) :-
वर्ष 2016-17 शैक्षणिक सत्र के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन प्रस्तुत करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार की वैबसाइट sje.rajasthan.gov.in प्रदत्त लिंक पर क्लिक करें। RAJPMS.NIC.IN पर यह सुविधा बन्द कर दी गई है।
(ख) शैक्षणिक सत्र 2014-15 तक आवेदन पत्रों को शैक्षणिक संस्थाओं के स्तर से जिला कार्यालयों को अग्रेषित करने की प्रक्रिया बन्द कर दी गई है। अब शैक्षणिक संस्थान केवल वर्ष 2015-16 के लिए विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों को ही संबंधित जिला कार्यालयों को अग्रेषित कर सकेगें।
|
|
विद्याथियों से निवेदन है कि : पोर्टल के बारे मे जानकारी प्राप्त करने
के लिए सर्वप्रथम अपने महाविद्यालय मे संपर्क करे! उन्हें पोर्टल के बारे मे Traininng
दी जा चुकी है! वहां से समाधान नहीँ होने पर अपने जिला कार्यालय मे दूरभाष पर संपर्क
करे उनके नंबर Contact us मेनू पर क्लिक करने पर मिलेंगे ! जिला कार्यालयों में केवल
राजकीय कार्य दिवसों पर कार्यालय समय (प्रात 9.30 से 6.00 बजे तक) में संपर्क किया
जा सकता है! अंत मे राज्य स्तर के हेल्प डेस्क से संपर्क करें इसका नंबर 0141-2226636
है! इस पर राजकीय कार्य दिवसों पर कार्यालय समय (प्रात 9.30 से 6.00 बजे तक) में संपर्क
किया जा सकता है! अन्य किसी नंबर पर संपर्क करने पर गलत जानकारी मिलने पर विभाग जिम्मेदार
नहीं होगा! महाविद्यालय के प्रतिनिधि भी पोर्टल के बारे में जानकारी प्राप्त करने के
लिए सर्वप्रथम अपने जिला कार्यालय से संपर्क करें वहां से समाधान नहीं होने पर ही मुख्यालय
स्थित हेल्प डेस्क पर संपर्क करने के लिए जिला कार्यालय को निवेदन करें!